झारखंड » हजारीबागPosted at: मई 18, 2024 सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप ने मिशन लाइफ के तहत साइक्लोथॉन का किया आयोजन
रैली के दौरान परिसर के कार्मिकों ने देशभक्ति एवं फिटनेस जागरूकता के नारे लगाकर आम नागरिकों को खुद को व परिजनों को फिट रखने के लिए प्रेरित किया

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निदेर्शानुसार पर्यावरण के लिए मिशन जीवन शैली के गतिविधियों की श्रृंखलाबद्ध कड़ी के तहत सीमा सुरक्षा बल मेंरू कैम्प में केएस बन्याल, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के तत्वावधान में आम नागरिकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से साइक्लोथॉन रैली का अयोजन किया गया. रैली का आयोजन सुबह 05:00 बजे से किया गया, जिसमें मेरू परिसर के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं अन्य कुल 227 कर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. रैली मेरु कैंप मुख्य द्वार से मेरू बाजार होते हुए सिल्वार रेंज तक एवं वापस मेरु कैंप स्थित प्रशासन पीटी मैदान में समाप्त हुई. रैली के दौरान परिसर के कर्मियों द्वारा देशभक्ति एवं फिटनेस जागरूकता के नारे लगाकर आम नागरिकों को खुद को व परिजनों को फिट रखने के लिए प्रेरित किया गया.
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना व उन्हे शारीरिक एवं मानसिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करना है ताकि उन्हे अनेक बीमारियों से बचाया जा सके. कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों में भी काफी उत्साह दिखी एवं मार्ग के दोनों तरफ तालीयां बजाकर बीएसएफ कर्मियों का अभिवादन व हौसला अफजाई कीया. साइकिलिंग से शरीर का सम्पूर्ण व्यायाम होता है एवं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है इसके साथ-साथ शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने में भी मदद मिलती है. महोदय ने कहा कि भविष्य में प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय इसी प्रकार जागरूकता अभियानों में अपनी भूमिका निभाता रहेगा.