प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: गुमला डीडीसी दिलेश्वर महतो ने बुधवार को भरनो प्रखंड में चल रहे मनरेगा योजना और अबुआ आवास योजना का स्थलीय जांच किया,इस दौरान उन्होंने अमलीया पंचायत अंतर्गत वनटोली गांव में बिरसा हरित क्रांति आम बागवानी योजना के लाभुक पुष्पा उराईन के आम बागवानी योजना का स्थलीय निरीक्षण किया. जहां डीडीसी ने योजना को देखकर संतुष्ट हुए.यह आम बागवानी योजना सत्र 2023-24 का योजना है,इसके बाद इसी लाभुक का बिरसा कूप योजना को भी डीडीसी ने देखा.जहां डीडीसी द्वारा लाभुकों एवं पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया.इसके अलावे उतरी भरनो पंचायत के समसेरा गांव में अबुवा योजना के लाभुकों का आवास का जांच किया गया,जहां 4 लाभुकों द्वारा आवास में एस्बेस्टस लगाया गया था,जिसे डीडीसी द्वारा फटकार लगाते हुए एलबेस्टेस हटाने की बात कही और इसके जगह पर ढलाई कराने का निर्देश दिया गया.मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह,एई मोहम्मद वसीम,जेई विकास कुमार, गणेश कुमार,रोजगार सेवक कृष्णा कुमार साहू सहित स्वयं सेवक और लाभुक मौजूद थे.