बिहारPosted at: जुलाई 02, 2025 आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण का मामला आया सामने, सारण पुलिस ने 6 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त
पवन कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
छपरा/डेस्क: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार महिला थाना के नेतृत्व में टीम गठित कर एकमा थाना अंतर्गत आर्केस्ट्रा संचालकों के अड्डों पर छापेमारी की गई इसी क्रम में आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाए जाने वाली 6 नाबालिग लड़कियों जिन में बिहार से 3 दिल्ली की एक नेपाल की एक एवं पश्चिम बंगाल की एक को मुक्त कराया गया. इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या 256/ 25 दर्ज कर अगरतर कार्रवाई की जा रही है. वही छापेमारी दल में शामिल स्टू टीम सारण मिशन मुक्ति फाउंडेशन के सदस्य रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली के सदस्य नारायणी सेवा संस्थान सारण के सदस्य मौजूद रहे.