न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में बारिश का दौर जारी हैं, जिससे मौसम का मिजाज सुहाना हो गया हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग अधिकतर जिलों पर बारिश हुई. जिसमें सिमडेगा में सबसे अधिक 59.8 मिमी, बोकारो में 43.6, हजारीबाग में 34.6, पूर्वी सिंहभूम में 23.2 मिमी समेत अन्य हिस्सों में हल्के से मध्य स्तर की बारिश दर्ज की गई हैं.
झारखंड में मानसून के दस्तक देने के बाद से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 18 जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश को लेकर संभावना जताई गई हैं. इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आज (4 जुलाई ) की मौसम की बात करें तो आज भी बारिश होने की संभावना हैं. जिसको लेकर लोहरदगा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि झारखंड के ऊपर एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके वजह से पूरे राज्य में अगले 2-3 दिनों तक सभी हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. तो कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना हैंं.