न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आने वाला हैं. राज्य सरकार में वित्त मंत्री और छतरपुर से कांग्रेस विधायक राधा कृष्ण किशोर ने अपने राजनीतिक जीवन से संन्यास लेने की बात कही हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे 2029 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
पाटन प्रखंड के गांवों के दौरे पर पहुंचे राधा कृष्ण किशोर ने लोगों से संवाद करते हुए यह बात साझा की. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1980 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर की थी. वहीं वर्ष 2024 में छठी बार विधायक चुने जाने के बाद वे मंत्री बने थे यानी जहां से उन्होंने शुरुआत की थी, वहीं पर अब वे राजनीति पटाक्षेप भी करेंगे. उन्होंने आगे यह भी कहा कि क्षेत्र का विका प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. क्षेत्र में बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, यातायात, सिंचाई सभी क्षेत्रों में कार्य होगा. साथ ही अच्छे, योग्य, शिक्षित व कर्मठ व्यक्ति का चुनाव करें. उन्होंने बताया कि वो पूरे पाटन-छतरपुर के विधायक हैं. सभी के लिए उनका दरवाजा खुला हैं.