न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को किसी अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई. उन्हें पहले गाली गलौज फिर जान से मारने की धमकी दी गई. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस अफसरों को दे दी हैं.
इस मामले में इरफान अंसारी ने बताया कि बीती गुरुवार की देर रात उन्हें एक मोबाइल नंबर (7903928578) से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने पहले गंदी-गंदी गालियां दी और 24 घंटे के अंदर मार डालने की भी धमकी दी. फिलहाल रांची के सीनियर एसपी को स्वास्थ्य मंत्री ने वह नंबर मुहिया करा दिया है जिस नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई थी .
मिली जानकारी के अनुसार, अभी मंत्री डॉ. इरफान अंसारी नई दिल्ली गए हुए हैं. इसी दौरान उन्हें किसी ने धमकी भरे कॉल किए. दरअसल, मंत्री अपने सहयोगी मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत ठीक नहीं होने की जानकारी पाकर उनके स्वास्थ्य का हाल लेने दिल्ली में हैं. इस धमकी भरे फोन कॉल के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी थोड़ी डरे हुए महसूस कर रहे हैं.