झारखंडPosted at: जुलाई 30, 2025 अलकायदा से जुड़ी समा परवीन को बेंगलुरु से हुई गिरफ्तार, झारखंड से जुड़े थे कनेक्शन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: समा परवीन को गुजरात एटीएस के द्वारा बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया हैं. समा परवीन के अलकायदा से जुड़े होने की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई हैं. समा परवीन का झारखंड से भी कनेक्शन हैं. बताया जा रहा है कि समा कोडरमा की रहने वाली है लेकिन बीते कई वर्षों से हैदराबाद में रह रही थी. समा के आईडी सभी हैदराबाद के थे वो भी जब्त किए गए हैं. हालांकि यह भी जानकारी मिल रही है कि समा पिछले 4 वर्षों से बेंगलुरु में रह रही थी.