प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने मनरेगा योजना को सफल संचालित को लेकर मनरेगा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक मे प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता संजय कुमार, शनि कुमार सिंह और सहायक अभियंता प्रभाकर मनी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन को लेकर कई अहम दिशा निर्देश दिए,
उन्होंने आगामी 31 जुलाई तक पीडी जेनरेशन शत प्रतिशत करने, अधिक से अधिक मजदूरों को सौ दिन का काम उपलब्ध कराने, करीब 326 एकड़ जमीन पर बागवानी में गड्ढे खुदाई कार्य पुरा करने एवं सभी सरकारी भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग योजना के तहत स्कूलों और आंगनबाडी केंद्र परिसर में पोषण वाटिका लेने को लेकर निर्देशित किया गया. मौके पर मो आलम अंसारी, ओरंजेब खान, सतेंद्र उरांव, अरविंद कुमार, त्रिवेनी राम, मनीष शर्मा, सुदेश्वर सिंह, शुशीला करकेटा, कंचन कुमार, विजय कुमार,जीतेन्द्र रजक समेत अन्य रोजगार सेवक उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: ठाकुरगांव में अनियंत्रित होकर एक कार पलटी, जानवर को बचाने में हुए हादसा, कोई हताहत नहीं