अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिले के साइको थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी-तमाड़ मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. बाड़ी के समीप कुरियर का सामान लेकर जा रही एक टेलर गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क छोड़कर बाईं ओर पलट गई. घटना के दौरान चालक और खलासी ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेलर गाड़ी तेज रफ्तार में थी. अचानक सड़क पर नियंत्रण खोने के बाद वह सीधे सड़क किनारे पलट गई. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही साइको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.