न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के हजारों शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई हैं. लंबे समय से ट्रांसफर को लेकर चल रही मांग पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद संज्ञान लिया है और बड़ा निर्देश जारी किया हैं. खासतौर पर उन महिला शिक्षकों के लिए यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है, जिन्हें घर-परिवार से दूर जिलों में नौकरी करनी पड़ रही थी.
गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा किए गए स्थानांतरणों को लेकर विभिन्न स्रोतों से सुझाव और शिकायतें मिल रही हैं. इन्हीं की समीक्षा के बाद सीएम ने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अंतर जिला ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों से तीन विकल्पी जिले मांगे जाएंगे और उन्हीं में से किसी एक जिले में उनकी नई पोस्टिंग की जाएगी.
सीएम ने शिक्षकों से भी एक खास अपील की हैं. उन्होंने कहा, “जिलों के भीतर पोस्टिंग का काम जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा किया जाएगा, जिससे कोशिश रहेगी कि शिक्षकों की पोस्टिंग उनकी पसंद के प्रखंड या उसके नजदीक हो सके. शिक्षक बच्चों के भविष्य की नींव हैं, इसलिए मेरा उनसे निवेदन है कि वे परेशान न हों और पूरे मन से अपने कर्तव्यों का पालन करें."
इसके साथ ही एक और राहत की बात है कि बुधवार से बिहार सरकार ने म्युचुअल ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी खोल दिया हैं. यह पोर्टल 10 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा, जहां शिक्षक अपनी पसंद के अनुसार ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह खास मौका उन शिक्षकों के लिए है जो पिछली बार किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे.