न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में संशोधन यानी बदलाव किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और रुपये-डॉलर के विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के कारण ईंधन की कीमतों में दैनिक परिवर्तन होता है. इस परिप्रेक्ष्य में, 7 अगस्त को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के मूल्य जानना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है.
तेल की मांग में वृद्धि होने पर उसके दाम भी बढ़ जाते हैं. यदि किसी कारणवश आपूर्ति में कमी आती है या मांग में वृद्धि होती है, तो इसका सीधा प्रभाव कीमतों पर पड़ता है. ऐसे में, दैनिक कीमतों की जानकारी रखना न केवल आवश्यक है, बल्कि यह समझदारी भी हैं. सरकार की यह प्रणाली पारदर्शिता को सुनिश्चित करती है, जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की भ्रमित जानकारी नहीं मिलती.
बता दें कि मई 2022 के बाद से केंद्र सरकार और कई राज्यों ने टैक्स में कटौती की, जिसके परिणामस्वरूप पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता आई है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, फिर भी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए इन ईंधनों की कीमतें अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई हैं.
जानें, आज किस शहर में कितना मंहगा हुआ तेल-
देश के प्रमुख शहरों में आज, 7 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम इस प्रकार हैं-नई दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल ₹104.21 और डीजल ₹92.15, जबकि कोलकाता में पेट्रोल ₹103.94 और डीजल ₹90.76 है. चेन्नई में पेट्रोल ₹100.75 और डीजल ₹92.34, अहमदाबाद में पेट्रोल ₹94.49 और डीजल ₹90.17 हैं. बेंगलुरु में पेट्रोल ₹102.92 और डीजल ₹89.02, हैदराबाद में पेट्रोल ₹107.46 और डीजल ₹95.70 है. जयपुर में पेट्रोल ₹104.72 और डीजल ₹90.21, लखनऊ में पेट्रोल ₹94.69 और डीजल ₹87.80 हैं. पुणे में पेट्रोल ₹104.04 और डीजल ₹90.57, चंडीगढ़ में पेट्रोल ₹94.30 और डीजल ₹82.45 है. इंदौर में पेट्रोल ₹106.48 और डीजल ₹91.88, पटना में पेट्रोल ₹105.58 और डीजल ₹93.80 हैं. अंत में, सूरत में पेट्रोल ₹95.00 और डीजल ₹89.00, नासिक में पेट्रोल ₹95.50 और डीजल ₹89.50 है.