न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 'डॉग बाबु' का निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के फर्जीवाड़े का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा हैं. इस बीच मोनालिसा के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास प्रमाण पत्र बनाने का ऑनलाइन आवेदन आया हैं. समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर अंचल के लोक सेवा केंद्र में यूएस के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के नाम से आवेदन मिला हैं. प्रमाण पत्र के लिए निवास ग्राम हसनपुर, वार्ड 13,, पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगरका पता दिया गया था.
साइबर थाने समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई
जांच करने पर पता चला कि आवेदन पत्र कि फोटो, आधार नंबर, बार कोड, और पते में छेड़छाड़ की गई हैं. इस वजह से राजस्व अधिकारी मोहिउद्दीननगरका ने 4 अगस्त 2025 को आवेदन को अस्वीकृत कर दिया. इस बावत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर थाने समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई हैं.
गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावित करने के प्रयास के तहत ऐसा किया गया हो
आरटीपीएस कर्मी ने जानकारी दी कि ऐसा हो सकता है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावित करने के प्रयास के तहत ऐसा किया गया हो. इस मामले पर प्रशासन गंभीरता से जांच कर रही हैं. आरटीपीएस कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व कर्मचारी ने आवेदन को रद्द कर दिया हैं. बीडीओ और सीओ ने संयुक्त प्रेस रिलीज जारी कर मामले की गंभीरता से जांच के लिए साइबार एक्सपर्ट को पत्र भेजने की बात कही हैं.
यह भी पढ़े: लापुंग कोयनरा भूमि विवाद में मुख्य आरोपी पूर्व नक्सली समेत 6 को मिली अग्रिम जमानत