न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: राजधानी पटना से नेपाल की एक युवती से बलात्कार का शर्मनाक मामला सामने आया हैं. नेपाली युवती सिलीगुड़ी से पटना पहुंची. उसके साथ दो दिनों तक निजी बस में दो दिनों तक रेप किया गया. बुधवार को पीड़ित युवती ने पुलिस को एफआईआर दर्ज कराई. पीडिता की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही हैं. वहीं, आरोपी बस ड्राईवर दिल्ली का रहने वाला हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं.
नौकरी दिलवाने का झांसा देकर दो दिनों तक उसके साथ रेप किया
बताया जा रहा है कि युवती अपने घर से भागकर पक्शिम बंगाल के सिलीगुड़ी गई थी. दो दिन पहले ही वो ट्रेन पकड़कर पटना आई थी. पटना स्टेशन के बाहर उसकी मुलाकात आरोपी बस ड्राईवर से हुई. युवती को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बीसैप-1 कैंपस के पास ले गया. वहां पर दो दिनों तक बस के अंदर ही रखकर उसके साथ रेप करता रहा.
अपनी आपबीती उसने बीसैप जवानों को बताई
पीडिता ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर ने उसके पैसे और मोबाइल फोन भी ले लिया था. किसी तरह वह उसकी चंगुल से भाग निकली. अपनी आपबीती उसने बीसैप जवानों को बताई. पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. जानकारी मिल रही है कि आरोपी फरार है हालांकि उसकी पहचान कर ली गई हैं. पुलिस का दावा है कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.