न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 2865 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती जबलपुर, भोपाल, मध्य प्रदेश, कोटा, राजस्थान के लिए निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी 30 अगस्त से शुरू हो चुकी है.
क्या है आवेदन की प्रक्रिया
इन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं या 12वीं की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही ITI की डिग्री होनी चाहिए. अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए. इसके लिए जनरल, OBC, EWS कोटि के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 141 रुपये और SC, ST, PWBD, महिलाओं को 41 रुपए आवेदन फीस के रूप में लगेंगे. इन पदों में सेलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को Shortlisting, Document Verification और Medical Test से गुजरना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.