न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बारिश की बूंदे दो-तीन दिन के इंतजार के बाद फिर से जमीन पर पड़ने को तैयार हैं. ऐसा लगता है कि जैसे प्रकृति ने एक छोटा-सा विराम लिया हो ताकि अब वो और भी जोर-शोर से अपनी जादूगरी दिखा सके. हवा में एक नमी-सी घुल गई है और आसमान में गहरे बादलों ने डेरा जमा लिया है, जो इस बात का इशारा दे रहे है कि आने वाले दिन सिर्फ ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहारों के ही नहीं बल्कि तेज बारिश और बिजली की चमक के भी होंगे. यह माहौल उन सभी के लिए खुशी लेकर आ रहा है, जो बेसब्री से इस मौसम का इंतजार कर रहे थे.
दो तीन दिन के ठहराव के बाद मानसून एक बार फिर से झारखंड में सक्रिय हो गया हैं. आज यानी शनिवार से राज्य के कई हिस्सों में घने बादल छाए रहेंगे और जमकर बारिश होने की संभावना हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों, शनिवार और रविवार को राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं. इन जिलों में रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू और गढ़वा शामिल हैं. अगले चार दिनों तक राज्य के कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती है और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई हैं.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखा असर
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब छत्तीसगढ़ के मध्य भाग पर केंद्रित हैं. इससे जुड़ा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ हैं. इसके अलावा मानसून ट्रफ भी पूरी तरह से सक्रिय है, जो झारखंड के दक्षिणी हिस्से से होकर गुजर रहा हैं. इन दोनों मौसम प्रणालियों का असर आज से झारखंड में दिखाई देगा, जिससे राज्य में अच्छी बारिश होने की उम्मीद हैं.
राजधानी रांची में 61% अधिक बारिश
इस साल झारखंड में मानसून अब तक काफी मेहरबान रहा हैं. 1 जून से 28 अगस्त तक राज्य में कुल 1007.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 29% अधिक हैं. वहीं राजधानी रांची में इस अवधि के दौरान 1280.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षापात से 61% ज्यादा हैं. यह बारिश किसानों और आम जनता दोनों के लिए राहत की खबर हैं.