न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे में एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब सोमवार रात एक युवती की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह गोली एक युवक के अवैध हथियार से चली है, जो मौके से फरार हो गया. युवती शादी समारोह में शामिल होने आई थी लेकिन अचानक हुई फायरिंग ने सबको दहला दिया.
जानकारी के मुताबिक, समारोह में कथित हर्ष फायरिंग की जा रही थी, तब ही यह हादसा हुआ हैं.आरोपी दीपक नाम के युवक के द्वारा गोली मारी गई और वह मौके से फरार हो गया. युवकी के सर में गोली लगी थी. इसके बाद उसे आनन-फानन ,में अस्पताल ले जाया गया. रिम्स में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस शादी समारोह में हर्ष फायरिंग सहित कई अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही हैं. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.