झारखंडPosted at: मई 06, 2025 रांची: HC में रिम्स निदेशक की नियुक्ति मामले में सुनवाई, डॉ. राजकुमार को हटाने का आदेश होगा वापस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान रिम्स (RIMS) के निदेशक डॉ. राजकुमार को पद से हटाने के मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और रिम्स प्रबंधन की ओर से महाधिवक्ता ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि डॉ. राजकुमार को हटाने वाला आदेश वापस लिया जाएगा. साथ ही संबंधित पत्र को वापस लिया जाएगा. हालांकि आदेश को वापस लेने में तकनीकी और कागजी प्रक्रिया के चलते थोड़ा समय लग सकता हैं. लेकिन डॉ. राजकुमार बतौर निदेशक अपना कार्य जारी रखेंगे. हाईकोर्ट में डॉ. राजकुमार की ओर से उनके अधिवक्ता सर्खिल कौशिक ने पक्ष रखा. सुनवाई के बाद केस को निष्पादित कर दिया गया.
बता दें कि, डॉ. राजकुमार ने अपने पद से हटाए जाने वाले आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल की थी.