न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में इन दिनों कचरे का अंबार लगा रहता हैं. जिसके कारण कचरा प्रबंधन की समस्या गहरा गई हैं. शहर में घर-घर से कचरा उठाने वाले ट्रैक्टरों के चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है और आज से रांची में कचरा नहीं उठेगा, जिससे शहर के साफ-सफाई में काफी दिक्कत होने वाली हैं.
कई महीनों से नहीं हुआ भुगतान
ट्रैक्टर संचालकों का आरोप है कि उन्हें 14 महीनों से भुगतान नहीं किया गया हैं. इसके अलावा जब उन्होंने बकाया राशि की मांग की तो नगर निगम के किराये के कर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया और साथ ही धक्का-मुक्की भी की. जिससे नाराज होकर ट्रैक्टर संचालकों ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने सामूहिक हड़ताल जाने का निर्णय लिया हैं.ट्रैक्टर संचालकों ने सामूहिक हस्ताक्षर के साथ हड़ताल की लिखित सूचना सफाई एजेंसी स्वच्छता कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और रांची नगर निगम को दे दी हैं.
176 ट्रैक्टर उठाते है कचरा
बता दें कि, नगर निगम के लिए कुल 176 ट्रैक्टर है, जो कचरा उठाने का काम करते हैं. हर ट्रैक्टर को इसके एवज में 20,000 रुपये हर महीने भुगतान करने का प्रावधान हैं.