न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी थी. गैर इरादतन हत्या के जुर्म में आरोपी शिवराम साहू को अपर न्याययुक्त पवन कुमार की कोर्ट ने सजा सुनाया. कोर्ट ने उसे जेल में बिताए कस्टडी के बराबर सजा दिया है. हत्या की घटना 7 अप्रैल 2019 की है. लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो गांव निवासी आरोपी शिवराम साहू और मृतक सुधनाथ साहू, दोनों सगे भाई गांव में रहकर खेतीबारी करते थे.
आपसी विवाद में हमेशा दोनों भाइयों के बीच लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज होता रहता था. जिसको लेकर शिवराम साहू जान से मारने की धमकी दिया करता था. घटना के दिन सुधनाथ साहू बारी में लगे प्याज की पटवन कर रहे थे, तभी शिवराम साहू टांगी लेकर दतुवन करने पहुंचा. जहां दोनों के बीच गाली-गलौज के साथ विवाद हुआ. तभी शिवराम साहू ने टांगी से मारकर सुधनाथ साहू को घायल कर दिया और पास में रखे कुदाल से सिर पर हमला कर हत्या कर दिया था. घटना को लेकर मृतक के बेटे ने लापुंग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.