न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की विकास निधि से वार्ड संख्या 28, सुखदेव नगर थाना, खादगढ़ा स्थित शनि मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान वार्ड पार्षद राहुल चौधरी , हिंदपीढ़ी के मंडल अध्यक्ष ऋषि खाखड़, युवा मोर्चा के उज्जवल दास, अमन जायसवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.
दीपक प्रकाश ने कहा कि समुदायिक भवन के निर्माण से आने वाले समय में क्षेत्रवासियों के सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बनेगा. समाज के लोगों को क्षेत्र की विकास की चर्चा करने हेतु या शादी विवाह में जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बसिया एसडीओ सहित डीसीएलआर, बीडीओ और सीओ ने इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में किया पौधरोपण