न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिठौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नया तालाब चौक स्थित तालाब में बीती रात एक व्यक्ति की डूबने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पिठौरिया थाना प्रभारी ने तत्काल एनडीआरएफ टीम को सूचना दी.
सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम सुबह 7 बजे से ही तालाब में रेस्क्यू अभियान चला रही है. हालांकि लगातार आठ घंटे से तलाशी अभियान चलाए जाने के बावजूद अब तक डूबे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
स्थानीय लोगों की भीड़ तालाब किनारे जुटी हुई है और लोग व्यक्ति की सुरक्षित बरामदगी की उम्मीद लगाए हुए हैं. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं.