न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रामगढ़ के भुरकुंडा में एक बार फिर आपराधिक घटना ने दहशत फैलाई हैं. भुरकुंडा बरका सयाल क्षेत्र के सीसीएल सौंदा में ठेकेदार पप्पू जैन के क्रेशर में देर रात अपराधियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना रंगदारी के लिए दवाब बनाने को लेकर की गई हैं.स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात के तकरीबन साढ़े 10 बजे क्रेशर के समीप 4 राउंड फायरिंग की आवाज सुनी गई हैं.
राहुल दुबे ने ली जिम्मेदारी
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा और कुजू इलाके में शुक्रवार रात को हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके में खौफ फैला दिया हैं. कुख्यात अपराधी राहुल दुबे ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली हैं. सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि भुरकुंडा में पप्पू जैन के घर और कुजू में भोंदा केशरी के घर पर की गई गोलीबारी उसके गैंग द्वारा अंजाम दी गई हैं.
घटनास्थल पर पर्चा हुआ बरामद
वहीं घटना स्थल पर एक पर्चा भी बरामद हुआ है, जो राहुल दुबे गैंग की ओर इशारा करता हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान चला रही हैं. वहीं गोलीकांड की घटना के बाद सीसीएल सौंदा बी साइडिंग बंद हो गया. साथ ही इसका असर सीसीएल के ट्रांसपोर्टिंग पर भी पड़ा हैं.
बता दें कि, बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की हैं. घटनास्थल से बरामद पर्चे के मुताबिक, राहुल दुबे गैंग ने गोलीबारी के जरिए क्रेशर के संचालक पप्पू जैन तक रंगदारी के लिए अपना पैगाम पहुंचाया हैं.