प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: रेलवे कॉलोनी परिसर में गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ. भव्य पंडाल में स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमा के समक्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की. महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में सजधज कर आरती में शामिल हुईं, वहीं बच्चों और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. पूजा की विशेष बात यह है कि लगातार 20 वर्षों से इस पूजा का आयोजन बासु डे रेल कर्मी अपने निजी खर्चे से करते आ रहे हैं. इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी उन्होंने पूरी जिम्मेदारी निभाई.
कार्यक्रम में श्यामली डे, मणिसंकर डे, पायल डे, संजय, विवेकानंद बाशू, अर्पिता बाशु, भोला, गोपाल, उत्तम, डॉली, आदित्य, तनुश्री, गीता, शिखा, माहुली, सुदीप, सुनील, धीरू, शिल्पी, मुनमुन, कोयल, बैस्वी, उमा, तीनि, सुभाषीस, सपना दास, टिया, शीताराम और सरवान समेत कॉलोनी के दर्जनों लोगों ने सक्रिय योगदान दिया. पूजा-अर्चना के दौरान गूंजते भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. प्रसाद और भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की. आयोजक बासु डे ने कहा यह पूजा केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि हमारी आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है. पिछले 20 वर्षों से हम सब मिलकर इसे मनाते आ रहे हैं और आगे भी इसी तरह परंपरा को जीवित रखेंगे. गणपति बप्पा हमें सद्भाव और भाईचारे का संदेश देते हैं. पूजा समिति ने बताया कि प्रतिदिन सुबह-शाम विशेष आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अंतिम दिन शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: चौरंगी चौक स्थित होटल में भीषण आग, पूरी संपत्ति जलकर हुई राख