गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के चौरंगी चौक स्थित सुमन गिरी के एक होटल में 26-27 अगस्त की देर रात भीषण आग लग गई, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक आग तेज़ी से फैल चुकी थी. उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी और कुछ ही देर बाद एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुँची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान बंद करते समय चूल्हे पर कुछ लकड़ियाँ सुखाने के लिए रखी हुई थीं. चूल्हे से निकली चिंगारी से लकड़ियाँ जल गईं और आग तेज़ी से पूरी दुकान में फैल गई. इस घटना में होटल में रखे बर्तन, मेज, कुर्सियाँ, अलमारियाँ और कुछ नकदी पूरी तरह से नष्ट हो गईं. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन व्यवसायी को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें: डायन बिसाही के प्रति जागरूकता को लेकर बेंगाबाद के सुदूरवर्ती गांव नैयाडाबर गांव में चलाया गया जागरूकता अभियान