Tuesday, Aug 26 2025 | Time 05:20 Hrs(IST)
झारखंड


भरनो प्रखंड के अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल तुरीअम्बा में शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक

बीपीओ ने बच्चों के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर जताया आक्रोश
भरनो प्रखंड के अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल तुरीअम्बा में शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक

प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत


भरनो/डेस्क: प्रखंड के अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल तुरीअम्बा मे सोमवार क़ो स्कूल के शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया,उक्त बैठक भरनो में बीते शनिवार को आयोजित खेलो झारखण्ड प्रीतियोगिता के दौरान बीआरसी कार्यालय के बीपीओ सूरज लकड़ा द्वारा स्कूल के दो विद्यार्थियों से दूरव्यवहार करने क़ो लेकर प्रखंड प्रमुख पारसनाथ उरांव और पंचायत के मुखिया बिनीता एक्का की अध्यक्षता मे बैठक किया गया.
 
बैठक में कक्षा 11वीं के विद्यार्थी किसन कन्हैया दास और सुनील उरांव ने सबकी उपस्थिति में बताया की खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता के अंतिम दिन हॉकी खेल के बारे में जब बीपीओ सूरज लकड़ा से हमलोग पूछने गए कि सर हमलोगों का हॉकी खेल कब होगा, इस बात पर बीपीओ महोदय ने हम दोनो बच्चों क़ो फटकार लगाते हुए कहा कि शराब पी कर आये हो क्या रे,जैसा तुम्हारे स्कूल का हेडमास्टर और शिक्षक हैं,वैसा ही तुम लोग भी हो,इस बात पर स्कूल के सभी शिक्षक आक्रोषित हो गए हैं और इस मामले को लेकर स्कूल परिसर में सोमवार क़ो स्कूल के एचएम बलवीर तिग्गा द्वारा बैठक बुला कर प्रमुख पारसनाथ,मुखिया बिनीता एक्का,पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम,उपमुखिया ललकू उरांव,एसएमसी अध्यक्ष सीताराम महतो के समक्ष उक्त बातों क़ो रखा गया.
 
सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर मे कहा कि शिक्षा विभाग के एक अधिकारी क़ो किसी के साथ दुर्व्यवहार करने का कोई हक नहीं है,वो भी एक प्लस टू हाई स्कूल के एचएम और बच्चों के साथ,उसे अपने गरिमा मे रहकर बात करनी चाहिए,जहांगिर आलम ने कहा इस तरह का बच्चों से दुर्व्यवहार करना अशोभनीय है.
 
बीपीओ ने दुर्भावना से ग्रसित होकर जो बच्चों के साथ व्यवहार किया है,उसे लिखित रूप से दें उस पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया जाएगा,प्रमुख पारस नाथ उरांव ने भी कहा कि बच्चों और शिक्षकों क़ो जो अपशब्द बीपीओ द्वारा बोला गया है वह काफ़ी निंदनीय है, उसे मर्यादा मे रह कर कोई बात बोलनी चाहिए,इसे लिखित रूप से दें निश्चित रूप से कार्रवाइ की जायेगी, वहीं बैठक में एचएम बलवीर तिग्गा ने कहा कि बीपीओ सूरज लकड़ा की बात से स्कूल के हम सभी शिक्षक काफी आहत हुए हैं,हम चुप नहीं बैठेंगे.क्योंकि मैं खुद प्लस टू हाई स्कूल गुमला जिला संघ का संयुक्त सचिव भी हूं,मामले को संघ के अध्यक्ष को भी दूरभाष पर अवगत कराया गया है.
 
इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष सीताराम महतो,बीआरपी समीम एजाज,शिक्षक हरबू उरांव,संतोष कुमार,अनीता लकड़ा,प्रीति सुमन पांडेय,अंजली कुमारी,पूनम कुमारी,रौशन बेक,अनिल कुमार एक्का,सुनीता तिग्गा,मिथिला कुमारी,प्रकाश कुमार,सुषमा मुंडा,फौजीफ खातून,कमल नवीन तिग्गा,पावयनुस टोप्पो,कमलेश उरांव समेत स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे.इधर इस मामले को लेकर बीपीओ सूरज लकड़ा से उनका पक्ष लिया गया तो उन्होंने कहा कि बच्चों से बहस हुआ था,बच्चे हॉकी खेलने के लिए बार बार बोले तो हमने कहा उसके लिए मैदान बनाना पड़ेगा समय लगेगा यही बात हुई थी,शराब पीकर आने वाली बात बच्चों ने कहा है वो बेबुनियाद है.
 
 
अधिक खबरें
गुमला उपायुक्त ने बैठक में नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों को दी कड़ी चेतावनी, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 10:42 PM

गुमला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित NCORD समिति की बैठक की गई. इस बैठक में नशीले पदार्थ के कारोबार करने वालों को सख्त चेतावनी दी. उपायुक्त ने ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा व अन्य नशीले पदार्थों के विरुद्ध अपनी जीरो टॉलरेंस की

रातू पिर्रा में भीषण चोरी, नकद समेत लाखों के जेवरात ले गये चोर
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 10:21 AM

रातु थाना क्षेत्र के पिर्रा गली नंबर 11 में चोरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना रविवार रात 12 बजे से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है।

सूर्या हांसदा के श्राद्ध कर्म में पहुंचे पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने एनकाउंटर को फर्जी बताया
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 10:26 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सोमवार को गोड्डा जिले के ललमटिया स्थित स्व. सूर्या हांसदा के गांव पहुंचे. यहां उन्होंने उनके परिवार के साथ श्राद्ध कर्म में हिस्सा लिया. गांव में घुसते साथ उनका स्वागत स्व. सूर्यनारायण हांसदा द्वारा चलाए

प्रखंड कार्यालय के सोलर सिस्टम में शाट सर्किट से लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 10:13 PM

चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के सोलर सिस्टम में शाट सर्किट से आग लगने से बड़ी दुर्घटना टल गई. यहां प्रखंड सह अंचल भवन स्थित सोलर सह विद्युत सप्लाई सिस्टम के कक्ष में सोमवार की दोपहर अचानक शाट सर्किट होकर आग

मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन के साथ हुई विस्थापित प्रतिनिधियों की वार्ता
अगस्त 25, 2025 | 25 Aug 2025 | 10:02 PM

डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी अध्यक्ष सुरेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रंजन, सीएसआर के बीजी होल्कर सहित डीवीसी के अन्य पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक