न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही सोमवार को 11 बजे तक स्थगित की गई हैं. आज सत्र का पहला दिन था. बता दें कि, सत्र 28 अगस्त तक चलेगा और इसमें कुल 4 कार्य दिवस होंगे. सत्र के पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट सदन में रखा गया. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 4296 करोड़ 62 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया.
गुरुजी को भारत रत्न देने और पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग
विधानसभा में शोक प्रकाश के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने गुरुजी को भारत रत्न से सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित करने की मांग की. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि गुरुजी की जीवनी को शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. वहीं सदन में माले विधायक अरूप चटर्जी ने भी गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग की और विधानसभा परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने नेमरा में गुरुजी की समाधिस्थल बनाने की भी मांग रखी. इसके अलावा जदयू विधायक सरयू राय, आजसू विधायक तिवारी महतो ने भी इसका समर्थन किया.
सूत्रों के अनुसार, 25 अगस्त को विधानसभा से गुरुजी को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित होगा.
26 अगस्त को अतिवृष्टि पर विशेष चर्चा का प्रस्ताव
संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में 26 अगस्त को अतिवृष्टि पर विशेष चर्चा का प्रस्ताव रखा.
विधानसभा में गुरुजी शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, दिवंगत राज्यपाल सतपाल मालिक, पत्रकार हरिनारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.
विधानसभा का कार्यक्रम इस प्रकार तय किया गया है-
22 अगस्त : अनुपूरक बजट पेश और शोक प्रकट
25 अगस्त : प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पर चर्चा
26 अगस्त : प्रश्नकाल और राजकीय विधेयक
28 अगस्त : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प