झारखंडPosted at: जुलाई 20, 2025 राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद पर ताबड़तोड़ फायरिंग
एक युवक की भी कर दी जमकर पिटाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में अपराधियों को हौसले काफी बुलंद है. इसका जीता-जागता उदाहरण रविवार को रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. जिससे इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. खबर है कि खदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में पहले तो एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी, उसके बाद दहशत फैलाने के ख्याल से फायरिंग भी की गयी. मारपीट की घटना का वायरल वीडियो भी सामने आया है जिसमें तीन-चार राउंड फायरिंग करते युवक दिख रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वैसे, घटना शनिवार की रात 10 बजे की बतायी जा रही है. इस मामले में पीड़ित युवक सन्नी कुमार की पत्नी ने सुखदेव नगर थाना में आवेदन भी दिया है. गोली चलाने वालों के नाम अजय यादव उर्फ लालू यादव और संजय यादव बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले को लेकर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच से साथ साथ कार्रवाई जारी है.