प्रशांत/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: नक्सल विरोधी अभियान में निकली चतरा पुलिस और प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के बीच रविवार की दोपहर दो बजे के आस-पास अनगड़ा जंगल में मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर चली हल्की गोलीबारी के बाद पुलिस को खुद पर भारी पड़ता देख 7 से 8 की संख्या में नक्सली दबे पांव जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वही सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की चीजें बरामद हुई हैं.
इनमें मोबाइल फोन, पावर बैंक, खाने-पीने की सामग्री, दवाइयां, इंजेक्शन, छाता, जूता एवं अन्य सामान शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में शशिकांत का दस्ता शामिल था. मुठभेड़ में कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह एवं एसएसबी 35 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह की टीम शामिल थी.
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वही कुंदा थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रतिबंधित नक्सली संगठन को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा. प्रतिबंधित नक्सलियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस हमेशा तैयार है.