अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमाड़ थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। माझी डीह पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे चार बच्चों सहित कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना तमाड़-खूंटी मुख्य मार्ग पर हुई, जहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तमाड़ सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मंदिर दर्शन से लौट रहे थे कार सवार
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग रांची से तमाड़ के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे. वहीं बोलेरो बुंडू की ओर जा रही थी. माझी डीह पेट्रोल पंप के समीप अचानक तेज रफ्तार बोलेरो ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल
हादसे में सुवेदी देवी, दुर्गी देवी, शुभदा देवी, बिंदा देवी के साथ चार बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया था.
स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की. मौके पर तमाड़ थाना की पुलिस टीम भी पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बोलेरो चालक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है.