भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड में अहिल्यापुर मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसे में पिकअप वैन चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना उस वक्त घटी जब दूध से लदी पिकअप वैन की जोरदार टक्कर एक डीजे वाहन से हो गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वाहन में बंधा डीजे भी नीचे गिर पड़ा. हादसे के बाद डीजे वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया.
टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल उपचालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और वैन में बुरी तरह फंसे चालक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. हालांकि, काफी देर हो जाने के कारण चालक की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई.
मृतक की पहचान कुल्टी बडाकर निवासी साहील यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के लखीसराय दूध लेकर जा रहा था. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार डीजे वाहन की तलाश में जुट गई है. टना की जांच अहिल्यापुर थाना पुलिस कर रही है.