मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद प्रखंड के परम् आलौकिक जगन्नाथधाम प्रांगण में रविवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संजय हाजरा,प्रखंड मंत्री जगन्नाथ प्रसाद मंडल ओर दुर्गा वाहिनी की रिद्धि-सिद्धि द्वारा धूमधाम से मातृ दिवस और माता सीता जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर जनक नंदनी माता सीता के तस्वीर के समकक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथधाम की पुजारिन प्रमिला देवी द्वारा शुभारंभ किया गया. इस दौरान माता सीता की जीवनी पर प्रकाश डाला गय. इस दौरान बेंगाबाद निवर्तमान उपमुखिया छबिया देवी,रूबी कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,वंदिनी कुमारी, एमा कुमारी, पूनम देवी,जानकी कुमारी आदि ने कहा कि माता सीता जनकपुर राजा जनक की पुत्री थी. अयोध्या के राजा दशरथ की बहु थी. जब श्री राम वनवास को गए तो माता सीता भी उनके साथ गई. उस दौरान भी उन्होंने अपने संयम पवित्रता निष्ठा और मर्यादा संस्कार बना के रखी, जो वर्तमान समाज के लिए अति प्रेरणादायक श्रोत है. उनके पद चिन्हों सन्मार्ग पर चल कर कोई भी नारी सीता बन सकती है. हमें माता सीता पर गर्व है. इस मौके पर कंचन देवी,चंचला देवी,ममता देवी,प्रतिमा देवी,भोलिया देवी,कलावती देवी, मुनकी देवी,सागर कुमार,सूरज कुमार ,नंदिता कुमारी ,खुशी कुमारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.