झारखंडPosted at: मई 11, 2025 गोलगो पंचायत के भंवरडीह गांव में 28 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
मनीष मंडल/ न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गोलगो पंचायत के भंवरडीह गांव निवासी खागो वर्मा की 28 वर्षीय पत्नी सीता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में मायके वालों ने दामाद व उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शाम के करीब 07.15 बजे उन्हें इस मामले की सूचना मिली. फिलहाल शव को कब्जे में पुलिस ने ले लिया है और पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है. वहीं मृतक के पति को हिरासत में लेकर पुलिस जांच और पूछताछ कर रही है.