भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर अहिल्यापुर मोड़ के समीप सोमवार को एक अनियंत्रित बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल गिरिडीह लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ताराटांड़ पंचायत अंतर्गत मंझलीटांड़ टोला निवासी लगभग 40 वर्षीय हेमलाल सोरेन के रूप में हुई है. वह अपने घर मंझलीटांड़ से बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी कुशम्भा के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित डिवाइडर से जा टकराई.
घटना की सूचना पाकर ताराटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इस दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: भूतिया पंचायत के बांस क्लस्टर में डीसी का औचक निरीक्षण: "खाना पूर्ति नहीं, आत्मनिर्भरता चाहिए" की कही बात