न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी, जेवीएम, जेएलकेएम के टिकट पर चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके सूर्य नारायण हांसदा गोड्डा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. देवघर से गिरफ्तार कर सूर्य हांसदा को गोड्डा लाने के दौरान मुठभेड़ में पुलिस ने उसे मार गिराया. बीजेपी और जेएलकेएम की ओर से उठाए जा रहे सवालों के बीच अब सीआईडी इसकी जांच करेगी.
बोआरीजोर थाना में गोड्डा पुलिस द्वारा दर्ज मुठबेड़ के केस के आधार पर अब सीआईडी नया मामला दर्ज करेगी. जानकारी के अनुसार, सूर्या हांसदा के साथ एनकाउंटर की पूरी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई हैं. सीआईडी से जांच की अनुसंशा रिपोर्ट में की गई हैं. वहीं, गोड्डा पुलिस ने राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग को भी प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी हैं, जिसमें पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने का पूरा घटनाक्रम हैं.
पुलिस की कार्यवाई संदेहास्पद- अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी नेता सूर्य हांसदा के खिलाफ जिस प्रकार पुलिस ने कार्यवाई की, वह कई संदेह खड़ा करता हैं. एक आदिवासी को वक्त ने अपराधी बनाया, लोकतंत्र ने मंच दिया, लेकिन पुलिस ने आखिरी सांस भी छीन ली. चार बार सूर्या हांसदा चुनाव लड़ चुके थे, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन करते थे. सूर्या हांसदा के परिवार से मिलने अर्जुन मुंडा 17 अगस्त को उनके गांव जाएंगे.