न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई हैं. बुधवार को अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई. सानिया मुंबई के जाने-माने बिजनसमैन रवि घई की पोती हैं. अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक के सगाई समारोह में दोनों परिवारों के करीबी और दोस्त शामिल रहे. होटल और खाने-पिने के कारोबार में घई परिवार का काफी बड़ा नाम हैं.
घई परिवार मशहूर आइसक्रीम ब्रांड ब्रूकलिन क्रिमरी और इंटरकॉन्टिनेंटल होटल के मालिक हैं. और वहीं सानिया की बात करें तो वो मुंबई की मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर कंपनी में पार्टनर और डायरेक्टर हैं. सानिया के इंस्टाग्राम पर 805 फॉलोअर्स हैं.
अर्जुन बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और घरेलु क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं. अब तक उन्होंने 17 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट ए और 24 टी-20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 37 विकेट, लिस्ट ए में 25 विकेट और टी-20 में 27 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दिया हैं. प्रथम क्रिकेट श्रेणी में 532 रन और लिस्ट ए में 102 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 37, लिस्ट ए में 25 और टी-20 में 27 विकेट अपने नाम किए हैं. साथ ही, प्रथम क्रिकेट श्रेणी में 532 रन और लिस्ट ए में 102 रन भी बनाए हैं.