न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रानी चिल्ड्रन अस्पताल में बच्चे की मौत ने परिजनों को आक्रोशित कर दिया हैं. दुखी परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. परिजनों का आरोप है कि बच्चों की मौत अस्पताल की लापरवाही की वजह से हुई हैं. इस मामले को लेकर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया. फिलहाल हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
जानकारी के अनुसार, 10 अगस्त को जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था. जिसके बाद 14 अगस्त को रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में दोनों बच्चों को भर्ती करवाया गया. दरअसल एक बच्चे को इन्फेक्शन की शिकायत थी और 18 अगस्त को इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत को गयी. वहीं 21 अगस्त को दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात की जा रही हैं. परिजनों का डॉक्टर प्रदीप मिंज पर लापरवाही का आरोप हैं.