झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 24, 2025 लेडी सुपरवाइजर अभ्यर्थियों ने CM आवास पर जताई नाराज़गी, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग और आंदोलन की चेतावनी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में लेडी सुपरवाइजर पद के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे घंटों से मुख्यमंत्री से मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया है. अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 521 उम्मीदवारों में से 230 का चयन कर बाकी 291 अभ्यर्थियों को बिना ठोस कारण बताए बाहर कर दिया गया. वहीं दूसरी बार हुए वेरिफिकेशन में 121 में से 83 का चयन किया गया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और योग्य उम्मीदवारों के साथ नाइंसाफी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी नियमों और योग्यताओं को पूरा करने के बावजूद उन्हें बाहर कर दिया गया.अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करेंगे.