न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गया दौरे पर है, जहां उन्होंने करीब 12 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया. गयाजी के मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात दी. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और बिहार सरकार की भी जमकर तारीफ की. बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए के लिए बेहद अहम माना जा रहा हैं.
मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़े कदम उठा रहे हैं. मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर और अस्पताल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया गया, जिससे बिहार के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिली.
सड़क और पुल परियोजनाओं
बिहार में सड़क और पुल परियोजनाओं को भी नई दिशा मिलेगी. बेगूसराय में राज्य का पहला 6 लेन औंटा-सिमरिया पुल का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया. इसके अलावा बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के एक हिस्से का लोकार्पण और बक्सर में थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया गया.
नमामि गंगे योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में मुंगेर, औरंगाबाद, जहानाबाद, लखीसराय और जमुई में नमामि गंगे योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की सौगात दी गई. मुंगेर में ₹520 करोड़ की लागत से बना STP विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 12,000 और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 4,260 लाभार्थियों को उनके नए घरों का उद्घाटन और गृह प्रवेश कराया जाएगा.
नए रेल कनेक्शन से बढ़ेगी यात्रा सुविधा
बिहार में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए गया-दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और कोडरमा-वैशाली-गया के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन का उद्घाटन किया गया. इससे यात्रियों को नई यात्रा सुविधाएं मिलेगी.