न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जोन्हा, हुंडरू, दशम फॉल एवं सीता फॉल, रिमिक्स फॉल एवं अन्य जलप्रपातों में उफान के कारण पर्यटकों के लिए सुरक्षा चेतावनी का अलर्ट जारी किया गया है. जलधारा की प्रबल गति चट्टानों से टकराने के बाद अराप शक्ति का प्रदर्शन कर रही है. भले ही यह दृश्य आक्रषक व मनमोहक है पर अत्यंत खतरनाक भी है. एक साधारण सा लापरवाही दुर्घटना का कारम बन सकती है. इससे जान माल की कापी नुकसान उठाना पड़ लकता है.
जिला प्रसासन ने पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से जोन्हा और हुंडरू जलप्रपातों के आसपास जाने से परहेज करने की अपील की है. तेज जलधारा व फिसलन गंभीर संकट पैदा कर सकती है.
जिला प्रशासन की ओर से सुझाव
👉🏻 पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अनुरोध है कि वे जलप्रपातों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
👉🏻स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।
👉🏻मौसम और जलप्रपातों की स्थिति के बारे में स्थानीय समाचारों और प्रशासनिक सूचनाओं पर नजर रखें।
आपातकालीन संपर्क
किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस, प्रशासन या आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें।
जलप्रपातों जैसे जोखिम भरे क्षेत्रों से दूर रहें
रांची जिला प्रशासन पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सावधानी बरतें और जलप्रपातों जैसे जोखिम भरे क्षेत्रों से दूर रहें। प्रकृति का आनंद सुरक्षित दूरी से ही लें और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
★ अबुआ साथी–9430328080 ★
जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर