अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: बुंडू नगर स्थित सीताराम कॉम्प्लेक्स में रविवार को क्रॉस जिम का भव्य उद्घाटन तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा तथा उनकी धर्मपत्नी गरिमा सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल द्वारा खोले गए इस जिम में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टी और कार्डियो मशीनें लगाई गई हैं. जिम संचालक रजत जायसवाल ने बताया कि यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग ट्रेनर उपलब्ध रहेंगे. साथ ही चेंजिंग रूम की सुविधा भी दी गई है, जिससे जिम में आने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि आज के समय में हर क्षेत्र में सफल होने के लिए फिट रहना बेहद जरूरी है.
उद्घाटन अवसर पर विधायक विकास कुमार मुंडा ने जिम का बारीकी से जायजा लिया और इसे क्षेत्र के लिए उपयोगी और बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि इस जिम के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं और बच्चों को व्यायाम करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क की नींव होता है और नियमित व्यायाम से इंसान ऊर्जावान और आत्मविश्वासी बनता है.
विधायक ने जिम संचालक रजत जायसवाल को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि यह जिम युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा. मौके पर डीएसपी अजय साहू,दिनेश जयसवाल, बासु सेठ, बाला महतो सहित बड़ी संख्या में नगरवासी, युवाजन और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: कर्मा पर्व हमें अच्छे कर्म करने का देता है संदेश! आनंदपुर में करम पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन