Thursday, Jul 31 2025 | Time 01:05 Hrs(IST)
झारखंड


श्रावणी मेला को लेकर बनाये गए टेंट सीटी में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा हेतु व्यापक इंतजाम: उपायुक्त

स्वच्छ देवघर, स्वस्थ्य देवघर अभियान को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में स्वच्छता के 24 घंटे विशेष व्यवस्था: उपायुक्त
श्रावणी मेला को लेकर बनाये गए टेंट सीटी में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा हेतु व्यापक इंतजाम: उपायुक्त

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 शुरू होते हीं देवघर में देवतुल्य श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. ऐसे में कई बार यहां के होटलों, धर्मशालाओं इत्यादि के पूरी तरह से भर जाने से श्रद्धालुओं को आवासन हेतु इधर-उधर घुमते देखा गया है और उनकी इसी कष्ट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा देवघर में निःशुल्क टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, ताकि यहाँ आए कांवरियों को आवासन संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े. 

 

इसके अलावे इस परियोजना के अंतर्गत जिला प्रशासन ने इस वर्ष यहां आने वाले कांवरियों हेतु बाघमारा एवं कोठिया में दो चिन्हित स्थलों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया है. इन टेंट सिटी में थके-हारे कांवरियों को राहत मिलेगी, जिन्हें भीड़ की वजह से होटलों व धर्मशालााओं में जगह नहीं मिल पाता है. ऐसे में वे यहाँ आकर निश्चित होकर आराम कर सकेंगे. साथ हीं स्वच्छ देवघर, स्वस्थ्य देवघर अभियान को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है एवं सभी मुलभूत सुविधाएं यथा-शौचालय, बिजली, पानी, पंखा, बेड, मोबाईल चार्जिंग आदि उपलब्ध करायी गयी है. वहीं इन टेन्ट सिटी में आवासन हेतु कांवरियों को किसी प्रकार का शुल्क चुकाने की आवश्यकता नहीं है, ये बिल्कुल निःशुल्क हैं. इसके अतिरिक्त टेंट सिटी में रहने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के साथ-साथ सी0सी0टी0भी0 कैमरा के माध्यम से सभी टेंट सिटी में हो रही गतिविधियों की निगरानी भी की जा रहीे है.

 

वहीं टेंट सिटी के संदर्भ में टेंट सिटी में विश्राम करने वाले कटिहार (बिहार) के उपेन्द्र, निवेश, राजेश, मुकेश व आनंद बम से जब टीम पीआरडी के सदस्यों ने बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है. इसमें हमें होटल जैसा हीं आराम निःशुल्क उपलब्ध हो रहा है, जिससे हमारे व्यय में भी कमी आयी है. साथ हीं उन्होंने एक हीं स्थान पर निःशुल्क इतनी अच्छी सुविधाएं देने के लिए झारखण्ड सरकार व जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया.

 


 

 

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
वॉटरफॉल घूमकर लौट रहे तीन युवकों की बाइक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 11:07 PM

चक्रधरपुर/डेस्क : पश्चिमी सिंहभूम जिले केचक्रधरपुर के बोड़दा पुल पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

झारखंड कैडर के दो IPS अधिकारी केंद्र में DG रैंक के लिए इम्पैनल, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:36 PM

झारखंड कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DG) रैंक में इम्पैनल कर लिया है. इम्पैनल किए गए अधिकारियों में 1993 बैच के आईपीएस मनविंदर सिंह भाटिया (एमएस भाटिया) और 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी संपत मीणा शामिल हैं.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक ने ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:24 PM

राष्ट्रपति भारत सरकार के दिनांक 31.07.25 को रांची आगमन कार्यक्रम से लेकर उनके प्रस्थान तक विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विस्थापित भवन मैदान,धुर्वा में मनोज कौशिक पुलिस महानिरीक्षक,दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र महोदय के द्वारा उक्त ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया.

शौच करने गये युवक को जहरीले सांप ने काटा, युवक को रांची रिम्स किया गया रेफर
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:18 PM

पतरातू प्रखंड के किरीगढ़ा ग्राम निवासी गुलशन कुमार सिंह शौच करने के लिए गए थे. इसी बीच हाथ में जहरीले सांप ने काट लिया. इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु लाया गया. जहां से डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से रिम्स रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि उस समय गुलशन सिंह शराब के नशे में चूर था.

चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में फारेस्ट एंड टिम्बर उप समिति की बैठक संपन्न
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:17 PM

आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को फारेस्ट एंड टिम्बर उप समिति की बैठक चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई . बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि झारखण्ड राज्य में काष्ठ आधारित उद्योगों को मंजूर लाइसेंस अथवा नवीकरण लागू तिथि से पांच वर्षों के लिए मान्य हो.