न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा के संरक्षक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने की सूचना के बाद देशभर से नेता उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी धर्मपत्नी के साथ सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे.
अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गुरुजी शिबू सोरेन की तबीयत की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि गुरुजी झारखंड की पहचान हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की सभी को उम्मीद है. केजरीवाल ने कहा, “ईश्वर से प्रार्थना है कि गुरुजी शीघ्र स्वस्थ हों और झारखंड लौटें. पूरे देश की शुभकामनाएं उनके साथ हैं.”
गौरतलब है कि शिबू सोरेन इन दिनों दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते निगरानी में रखा गया है. हेमंत सोरेन लगातार उनके उपचार और स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.