प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव में हाथियों ने फिर तबाही मचाना शुरू कर दिया है. शाम 7:00 बजे सिमराजरा गांव में हाथियों ने बिजली विभाग के द्वारा गाड़े गए 23 पोल को हाथियों ने तहस-नस कर दिया. जिसके कारण बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ है . बिजली विभाग के द्वारा जल्द से जल्द सात पहाड़ पार सिमराजरा गांव में बिजली पहुंचाने का काम जोरों पर की जा रही थी, परंतु घटना होने के कारण अब निर्धारित समय पर गांव में बिजली पहुंच नहीं पाएगी. मामले को लेकर कनिय अभियंता प्रदीप प्रजापति ने बताया कि सभी बिजली पोल को पुनः खड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. ताकि जल्द से जल्द गांव में बिजली पहुंचाई जा सके. बिजली कार्य को गति देने में मुख्य रूप से रोहित सोनी, नरसिंह सानी बबलू मुंडा ठेकेदार प्रवेज आलम, अजय गोप, हितलाल महतो के अलावा अनूप शामिल है.
वही दूसरी ओर सुदूरवर्ती पंचायत आंगो के बरतुआ गांव में हाथियों के झुंड ने 8 बजे रात को 10 कच्चे मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी सिमराजरा गांव जो दुर्गम पहाड़ी की ओर से अचानक पहाड़ से नीचे उतर गए और बरतुआ गांव में जमकर तबाही मचाई. घर में रखे हुए चावल, धान, महुआ, गेहूं, प्याज इत्यादि अनाजों को चट कर गए. हालांकि अभी तक किसी के साथ अप्रिय घटना नहीं हुई है.
वहीं हाथियों ने जिन घरों को क्षतिग्रस्त किया है सभी पीड़ित परिवार के बीच 10-10 किलो अनाज का वितरण किया गया है. मौके पर आंगो मुखिया नीलम मिंज, पंसस संगीता कुमारी, उप मुखिया लालो महतो, पंचायत सहायक बिरेन्द्र कुमार महतो, वार्ड सदस्य बिमल टुडू ने पीड़ितों के लिए प्रशासन एवं वन विभाग से मुआवजा की मांग की.