News11, News 11 News, News 11 Bharat, Jharkhand, Jharkhand News, Bahragoda News, Shoksabha
गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती की अध्यक्षता में प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ,इसमें सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. बीडीओ केशव भारती ने उन्हें याद करते हुए कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के संघर्षशील इतिहास के एक जीवंत प्रतीक थे. उनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकारों और जनसेवा को समर्पित रहा.शोकसभा के दौरान अन्य अधिकारियों और कर्मियों ने भी अपने विचार साझा किए और 'गुरुजी' के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने उनके विचारों और योगदान को याद करते हुए कहा कि झारखंड उन्हें सदैव सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद रखेगा. पूरे परिसर में शोक की गहरी भावना व्याप्त रही और लोगों ने गहन संवेदना व्यक्त की
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी के आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित:
झारखंड राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी के आवासीय कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
इस शोक सभा में चीकू गोस्वामी, शंकर हलदार, दीपक बारिक, रिकी षड़ंगी, हुकुम महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री कमलेश सिंह ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया