प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शोकसभा का आयोजन कर आचार्यों एवं स्कूल के बच्चों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.उपस्थित सभी ने दिशोम गुरु के समाज और राज्य के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें विन्रम श्रद्धांजलि दी.इधर झारखंड सरकार द्वारा 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किए जाने एवं दो दिनों तक सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेगा,इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ अरुण कुमार सिंह के द्वारा सभी प्रखंड,अंचल एवं अन्य कर्मियों के साथ शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और कार्यालय बंद कर दी गई.वहीं सभी सरकारी विद्यालयों में भी शोक सभा आयोजित करने के बाद में छुट्टी कर दी गई.गुरुजी के निधन पर प्रखंड के सभी दलों के नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया
यह भी पढ़ें: बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में राज्यसभा सांसद की निधन होने से शोक सभा आयोजित की गयी