न्यूज 11 भारत
बरही/डेस्क: बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया. परिवार बेघर हो गया है. आर्थिक नुकसान भी हुआ है.
तेतरिया भंडारों गांव में अर्जुन यादव के घर में भी हाथियों ने तोड़फोड़ की. खिड़की तोड़ दी. घर में रखा अनाज खा गए. घटना के बाद गांव में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने रात भर आग जलाकर और छतों पर चढ़कर पहरा दिया. ताकि हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा जा सके.
मुखिया प्रतिनिधि सकलदेव यादव मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवारों से मिले. नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग से तुरंत मुआवजा देने की मांग की. कहा, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए स्थायी समाधान जरूरी है. ग्रामीणों ने भी हाथियों के बढ़ते हमलों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. बता दे कि शुक्रवार को भी बरही के विजैया जंगल में हाथियों का झुंड आया था, जिसे बरही वन विभाग की टीम ने कोडरमा जंगल की और भेज दिया था. जिसके बाद फिर कोडरमा के लोगों ने बरही की और हाथियों के झुंड को मोड़ दिया है.