न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने गुरुवार को प्रशासनिक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में RIMS में चल रहे विकास कार्यों और स्वास्थ्य सेवाओं का ब्योरा दिया. उन्होंने बताया कि रिम्स मरीजों को 24x7 बेहतर सुविधाएं देने को लेकर लगातार प्रयासरत है. डॉ राजकुमार कुमार ने कहा कि नए सेंट्रल लैब की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें रोज़ाना 560 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं और करीब 4000 जांचें हो रही हैं. जल्द ही LIS सिस्टम लागू होगा, जिससे सभी रिपोर्ट ऑनलाइन मिलेंगी. साथ ही, हाई-थ्रूपुट मशीनों की योजना है जिससे रिपोर्ट 4 घंटे में मिल सकेगी.
डेंटल इंस्टिट्यूट में ओटी और आईपीडी सेवा शुरू हो चुकी है. मैनपावर और किचन टेंडर अंतिम चरण में हैं. इस वित्तीय वर्ष में ₹55 करोड़ की खरीद हो चुकी है और ₹80 करोड़ की प्रक्रिया जारी है. MRI सुविधा पर निदेशक ने कहा कि प्रक्रिया में वक्त लगेगा, तब तक पास की निजी MRI सेवाओं के लिए EOI निकाला जाएगा. हेल्थ मैप से जुड़े बिलों पर प्री ऑडिट के बाद ही भुगतान होगा.