प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: प्रखण्ड प्रखंड क्षेत्र में रविवार को बारिश के साथ हुई वज्रपात की अलग-अलग घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पहला घटना प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जौली गाँव में हुआ, जिसमें इस गांव के निवासी सुका उराँव (50)की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई जबकि वहीं इसी गांव के गन्दूर मुंडा (50)गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, रविवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे सुका और गन्दूर अपने खेत मे धान रोपनी का कार्य कर रहे थे. इस क्रम में अचानक जोरदार बारिश होने लगी और बारिश के साथ वज्रपात हुआ. फलस्वरूप दोनों वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होकर मूर्छित हो गए. आनन फानन में उनके परिजनों द्वारा दोनों को रेफरल हॉस्पिटल सिसई पहुंचाया गया. जहां गंभीर रूप घायल से सुका उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया परंतु अस्पताल पहुंचते ही सुका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि गन्दूर मुंडा सिसई रेफरल में इलाजरत है.
वहीं भरनो के खटको गाँव में वज्रपात की दूसरी घटना घटी इस गांव निवासी गोबरा उरंव का एक बैल की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई।गोबरा अपने बैल को खेत मे चारा डालकर छोड़ दिया था. इस क्रम में बज्रपात होने से बैल की मौत हुई. वज्रपात की तीसरी घटना भरनो के नहर डीपा निवासी छोटन दास के घर के ऊपर वज्रपात होने से छोटन दास समेत उनके 10 वर्षीय पुत्र रॉनी दास और 8 वर्षीय पुत्र रॉकी दास और उसकी पत्नी घायल हो गए. वे 15 मिनट तक सभी बेहोश होकर पड़े थे, फिर उन्हें होश आया, गनीमत रही कि वे उस कमरे में नही थे जहां वज्रपात हुआ था. जिस कमरे में वज्रपात हुआ, वहां रखे कई सामान बर्बाद हो गए और घर का एलबेस्ट भी क्षतिग्रस्त हो गया. वज्रपात की चौथी घटना कुम्हरो भगत टोली गांव में घटी इस गांव निवासी सूरज महली(22) वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गया. वह बारिश के दौरान पड़ोसी के घर में बच रहा था. तभी वज्रपात हुआ और वह इसके चपेट में आ गया. घायल अवस्था मे उसे भरनो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. वहीं बज्रपात की पांचवी घटना धान रोपनी के क्रम भरनो के खरवागढ़ा में घटी. जहां खरवागढ़ा निवासी बीरेंद्र उरांव की 10 वर्षिय पुत्री अंकिता कुमारी घायल हो गई. उसे भी भरनो अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां अभी वह इलाजरत है.