Tuesday, Jul 15 2025 | Time 00:26 Hrs(IST)
झारखंड » गुमला


भरनो प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग गांव में हुई आसमानी बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

भरनो प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग गांव में हुई आसमानी बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत


गुमला/डेस्क: प्रखण्ड प्रखंड क्षेत्र में रविवार को बारिश के साथ हुई वज्रपात की अलग-अलग घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पहला घटना प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जौली गाँव में हुआ, जिसमें इस गांव के निवासी सुका उराँव (50)की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई जबकि वहीं इसी गांव के गन्दूर मुंडा (50)गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, रविवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे सुका और गन्दूर अपने खेत मे धान रोपनी का कार्य कर रहे थे. इस क्रम में अचानक जोरदार बारिश होने लगी और बारिश के साथ वज्रपात हुआ. फलस्वरूप दोनों वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होकर मूर्छित हो गए. आनन फानन में उनके परिजनों द्वारा दोनों को रेफरल हॉस्पिटल सिसई पहुंचाया गया. जहां गंभीर रूप घायल से सुका उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया परंतु अस्पताल पहुंचते ही सुका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि गन्दूर मुंडा सिसई रेफरल में इलाजरत है.

 

वहीं भरनो के खटको गाँव में वज्रपात की दूसरी घटना घटी इस गांव निवासी गोबरा उरंव का एक बैल की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई।गोबरा अपने बैल को खेत मे चारा डालकर छोड़ दिया था. इस क्रम में बज्रपात होने से बैल की मौत हुई. वज्रपात की तीसरी घटना भरनो के नहर डीपा निवासी छोटन दास के घर के ऊपर वज्रपात होने से छोटन दास समेत उनके 10 वर्षीय पुत्र रॉनी दास और 8 वर्षीय पुत्र रॉकी दास और उसकी पत्नी घायल हो गए. वे 15 मिनट तक सभी बेहोश होकर पड़े थे, फिर उन्हें होश आया, गनीमत रही कि वे उस कमरे में नही थे जहां वज्रपात हुआ था. जिस कमरे में वज्रपात हुआ, वहां रखे कई सामान बर्बाद हो गए और घर का एलबेस्ट भी क्षतिग्रस्त हो गया. वज्रपात की चौथी घटना कुम्हरो भगत टोली गांव में घटी इस गांव निवासी सूरज महली(22) वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गया. वह बारिश के दौरान पड़ोसी के घर में बच रहा था. तभी वज्रपात हुआ और वह इसके चपेट में आ गया. घायल अवस्था मे उसे भरनो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. वहीं बज्रपात की पांचवी घटना धान रोपनी के क्रम भरनो के खरवागढ़ा में घटी. जहां खरवागढ़ा निवासी बीरेंद्र उरांव की 10 वर्षिय पुत्री अंकिता कुमारी घायल हो गई. उसे भी भरनो अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां अभी वह इलाजरत है.

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
झारखंड का 'कैलाश'! बाबा टांगीनाथ धाम, जहां परशुराम के फरसे में आज भी बसते हैं भोलेनाथ
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 2:15 PM

सावन के पावन महीने में अगर आप शिव की साक्षात उपस्थिति को महसूस करना चाहते हैं, तो झारखंड के गुमला जिले में स्थित टांगीनाथ धाम आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. घने जंगलों, ऊंचे पहाड़ों और रहस्यमयी वातावरण के बीच बसा यह स्थल शिवभक्तों के लिए एक जीवंत चमत्कार है, जहां आज भी जमीन में गड़ा त्रिशूलनुमा फरसा हजारों वर्षों से जंग रहित है.

सावन के पहले सोमवार को चैनपुर  सहित डुमरी के बाबा टांगीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, प्रशासनिक व्यवस्था रही चाक-चौबंद
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 1:30 PM

सावन माह के पहले सोमवार को चैनपुर सहित डुमरी प्रखंड स्थित ऐतिहासिक और पवित्र स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही बाबा के दरबार में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं.

सावन की पहली सोमवारी प्रसिद्ध देवकी बाबा धाम मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, बोल बम के नारे से गूंज उठा पूरा घाघरा
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 12:37 PM

घाघरा आज सावान की पहली सोमवारी और सावन की पहली सोमवारी को घाघरा मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर बसे प्रसिद्ध देवकी बाबा धाम मंदिर में भक्तगण पूजा करने मंदिर पर पहुंचे हैं यहां दूर-दूर से भक्त लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के आते हैं

सावन माह की पहली सोमवारी में शिवालयों  में उमड़ा शिवभक्तों का जन सैलाब
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 12:14 PM

पवित्र सावन माह के पहली सोमवारी को शिवभक्तों की भीड़ बसिया प्रखंड के विभिन्न शिवालयों पर उमड़ पड़ी. सुबह से हो रही भारी बारिश भी भक्तों को अपने भगवान के दर्शन से रोक नहीं पा रही है

शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए देवाकीबाबा धाम में पुलिस बल रहेगी तैनात: पुनीत मिंज
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 5:24 PM

घाघरा प्रखण्ड के सुप्रसिद्ध शिवालय देवाकी बाबाधाम में सावन माह में होने वाली भीड़ एवं शांतिपूर्ण ढंग से पूजा अर्चना की व्यवस्था के बावत देवाकी बाबाधाम प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं घाघरा पुलिस प्रशाशन की संयुक्त बैठक मंदिर परिषर में आयोजित हुई. बैठक में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, महिला एवं पुरुष पुलिस बल को किस किस स्थल पर तैनात की जाय. इस बावत गहन विचार विमर्श किया गया. प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कहा कि मुख्य मंदिर स्थल एवं गुफा में अवस्थित शिवलिंग में भक्तों की भारी भीड़ खासकर सोमवारी, रक्षा बंधन एवं पूर्णिमा के दिन होती है.