न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: "गेमिंग एम्बेसडर' बन कर पूर्व भारतीय क्रिकेट स्टार सुरेश रैना बुरी तरह से फंस गये हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गेमिंग पोर्टल का हिस्सा बनने पर उन्होंने नोटिस थमाया है. सुरेश रैना से बुधवार यानी आज ईडी पूछताछ करेगा. रैना को ईडी ने अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने और सेलिब्रिटी के तौर पर सट्टेबाजी के लिए लुभाने के आरोप में समन भेजा है और आज उससे सम्बंधित सवालों के जवाब उनसे जानना चाहेगा.
इस मामले को लेकर ईडी का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म वैसे तो खुद को कौशल आधारित खेलों के विकास करने वाला प्लेटफॉर्म बताता है, लेकिन इसका इस्तेमाल वह गैंबलिंग के रूप में कर रहा है. वनएक्सबेट’ नामक इस प्लेटफॉर्म ने ही सुरेश रैना को गेमिंग एम्बेसडर बनाया है. ‘रेस्पोंसिबल गेमिंग एंबेसेडर’ के नाम से ही इस प्लेटफॉर्म पर कथित तौर पर गेमिंग का प्रचार कर रहे हैं.
बता दें कि सुरेश रैना अकेला नाम नहीं है जिन पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ऑनलाइन गेमिंग का आरोप लगा है. फिल्म अभिनेता राणा दग्गुबाती फिल्म भी इस आरोप में ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के 53 प्रतिशत मतदाता भारत पर 50% टैरिफ के खिलाफ, पसंद नहीं ट्रम्प की दादागीरी!