न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धराली रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ टीमों की सुरक्षा सीटी के जरिए तैयार वार्निंग सिस्टम से हो रही हैं. खीर गंगा के ऊपरी क्षेत्र में दो जवानों को तैनात किया गया है जो खतरे की आशंका पर सीटी बजाकर लोगों को आग्रह करेंगे.
सीटी बजाकर दे रहे अलर्ट
धराली में काम कर रही सभी ऐजेंसियों के टीम कमांडर को यह बताया गया है कि सीटी बजाने के साथ ही सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएंगे. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमाडेंट आरएस धपोला ने मंगलवार को बताया कि धराली में जीवित लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा हिं. इसके साथ ही जीपीआर मशीन की मदद से लापता लोगों की खोज का कार्य किया जा रहा हैं. उन्होंने जानकारी दी कि एनडीआरएफ और एमआरटी की टीम को खीर गंगा के ऊपरी क्षेत्र में सर्वे के लिए भेजा गया था. जिसने ऊपरी क्षेत्र में भारी मलबा जमा होने की जानकारी दी हैं. ऐसे में दो जवानों को खीर गंगा के किनारों पर तैनात किया गया है ताकि वापस से बाढ़ की सूरत में धरली में खोज बचाव के काम में जुटी टीम को आगाह किया जा सके.
वार्निंग सिस्टम नहीं हो पाए तैयार
उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. जबकि वार्निंग सिस्टम के नाम पर आज भी सीटी ही सबसे बड़ा सहारा हैं. पूर्व में आपदा प्रबंधन विभाग ने कई बार वार्निंग सिस्टम विकसित करने की बात कह चूका है लेकिन धरातल पर अभी भी इसको लेकर कोई पहल नहीं हुई हैं.